सीएम नीतीश का सुशासन का दावा हुआ फेल, कार के पीछे दौड़ती रही महिला अभ्यर्थी, धक्का देकर आगे बढ़ गए शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पटना के जेडीयू दफ्तर में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत BPSC TRE 3.0 के शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले बिना ही निकल गए। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अर्जी लेकर पहुंचे BPSC अभ्यर्थियों के पेपर पर लिखे आवेदन को भी फेंक दिया। इसी दौरान एक महिला अपनी अर्जी सुनाने के लिए गुहार लगाते हुए उनकी गाड़ी के साथ दौड़ने लगी। महिला शिक्षक...

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पटना के जेडीयू दफ्तर में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत BPSC TRE 3.0 के शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले बिना ही निकल गए। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अर्जी लेकर पहुंचे BPSC अभ्यर्थियों के पेपर पर लिखे आवेदन को भी फेंक दिया। इसी दौरान एक महिला अपनी अर्जी सुनाने के लिए गुहार लगाते हुए उनकी गाड़ी के साथ दौड़ने लगी। महिला शिक्षक अभ्यर्थी प्लीज..प्लीज कहती रही, लेकिन, शिक्षा मंत्री की गाड़ी आगे बढ़ गई। वहीं महिला अभ्यर्थी कुछ दूर तक गाड़ी पकड़ी रही।
कागज बाहर फेंक दिया गया
दरअसल जदयू आफिस में मंगलवार से शुक्रवार तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रदेश भर से आए हुए फरियादियों की मंत्री फरियाद सुनते हैं। बुधवार को शिक्षा मंत्री फरियाद सुनने के लिए जदयू दफ्तर पहुंचे थे।बता दें कि मंत्री सुनील कुमार की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सुनील कुमार जेडीयू दफ्तर में BPSC TRE 3.0 के शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। जब सुनील कुमार गाड़ी में बैठ कर निकल रहे थे तभी कार के गेट के पास कुछ अभ्यर्थी जमा हो गए और खिड़की से कागज देने लगे लेकिन मंत्री की ओर से कागज बाहर फेंक दिया गया।
हमको लिखित नोटिस चाहिए
वहीं महिला अभ्यर्थी ने कहा, 'हमने मंत्री के सामने अपनी मांग रखी तो उन्होंने कहा कि बाद में सोचेंगे। 3 महीने से तो सोच ही रहे हैं वो। हम गए उनको रोकने तो उन्होंने मुझे धक्का देकर हटा दिया। मैंने कहा, मैं नहीं हटूंगी, हमको नोटिस चाहिए, तो चाहिए। हम 3 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। हमको लिखित नोटिस चाहिए।