BPSC 70th Mains Exam:बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 12 अप्रैल से कर सकते हैं डाउनलोड, 25 से शुरू होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डेट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 12 अप्रैल से अपना ई-एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में डिटेल जानकारी डैश बोर्ड पर 22 अप्रैल से उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल...

बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डेट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 12 अप्रैल से अपना ई-एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में डिटेल जानकारी डैश बोर्ड पर 22 अप्रैल से उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को होगी।
दो पाली में आयोजित की जाएगी परीक्षा
वहीं 70वीं मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके अलावा 26, 28 और 30 अप्रैल को एक-एक पाली में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं, 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक चलेगी।
इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर जाएं। वहां 'BPSC 70th CCE 2025 मेंस एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें। पिर आपके सामने लॉग-इन पेज खुल जाएगा।उसके बाद इसमें आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स भरें। बीपीएससी 70वीं का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
आपको बता दें कि इस पेपर में 5 पेपर शामिल हैं, जिनमें सामान्य हिंदी (अर्हता), सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2, निबंध और एक वैकल्पिक विषय शामिल हैं। परीक्षा कुल 1100 अंकों की होगी। परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी। वैकल्पिक पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा और 100 अंकों का होगा। वैकल्पिक पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।