छात्र संसद पर रोक के बावजूद गांधी मैदान पहुंचे बीएससी अभ्यर्थी, गांधी मैदान में तनावपूर्ण स्थिति 

छात्र संसद पर रोक के बावजूद गांधी मैदान पहुंचे बीएससी अभ्यर्थी, गांधी मैदान में तनावपूर्ण स्थिति 

PATNA : राजधानी पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद पर लोक रोक लगा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद कुछ बीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे. आपको बता दे, शनिवार को जन सुराज के संस्थापक बीएससी अभ्यर्थियों के धरनास्थल पर पहुंचे थे. तब उन्होंने ऐलान किया था कि छात्रों के समर्थन में छात्र संसद का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा.

 

जिला प्रशासन ने बताया था की विधि व्यवस्था को देखते हुए प्रशांत किशोर को छात्र संसद की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि, प्रशासन की मनाही के बावजूद यहां भारी संख्या में छात्र जुट गए हैं. गांधी मैदान में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बीएससी अभ्यर्थी यहां लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस लगातार यहां छात्रों से कह रही है कि वह यहां धरना यहां प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं लेकिन इसके बाद भी छात्र वहां डटे हुए हैं.

 

छात्र संसद को देखते हुए गांधी मैदान के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है, सिर्फ 6 नंबर गेट खुला है. जिससे लोगों को अंदर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोग गांधी मैदान के बाउंड्री फांदकर जा रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU