सभी स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर होगी सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन और वॉल पेंटिंग, परिवहन विभाग की कवायद

सभी स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर होगी सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन और वॉल पेंटिंग, परिवहन विभाग की कवायद

PATNA : बिहार में लगातार जिस तरिके से सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है. उसको कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार परिवहन विभाग सभी स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन और वॉल पेंटिंग का कार्य कराने का निर्णय लिया गया है. स्कूली बच्चों को जागरूक एवं उनके परिजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए परिवहन विभाग ने यह कवायद शुरू की है. यह निर्णय हाल ही में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यपालक समिति, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिया गया है.

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है. बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है. इस पहल का उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करना है एवं संवेदनशील बनाना है.


बिहार परिवहन विभाग के द्वारा स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर ऐसे स्लोगन लिखे जाएंगे जो बहुत सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होंगे पेंटिंग के माध्यम से बच्चों और आम जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा. इसमें हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, गति सीमा का पालन,सड़क पर मोबाइल के उपयोग से बचाव, पैदल चलने वालों के अधिकार आदि की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के समन्वय से परिवहन विभाग, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा कार्य किया जाएगा. इस कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए एक विशेष निगरानी समिति बनाई जाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU