पीपल की पत्ती पर मोदी! सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की अद्भुत कलाकृति,लिखा-“वेलकम मोदी जी इन गयाजी”
बिहार की धरती हमेशा से ही प्रतिभाओं का केंद्र रही है। यहां की मिट्टी से निकले कलाकारों ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक हैं इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, जो अपने अनोखे अंदाज में बिहार आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे पर भी मधुरेंद्र कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी मात्र 3 सेंटीमीटर की पीपल की पत्तियों पर भगवान बुद्ध को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की बेहद आकर्षक तस्वीर उकेरी। इतना ही नहीं....

बिहार की धरती हमेशा से ही प्रतिभाओं का केंद्र रही है। यहां की मिट्टी से निकले कलाकारों ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक हैं इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, जो अपने अनोखे अंदाज में बिहार आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे पर भी मधुरेंद्र कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी मात्र 3 सेंटीमीटर की पीपल की पत्तियों पर भगवान बुद्ध को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की बेहद आकर्षक तस्वीर उकेरी। इतना ही नहीं, उन्होंने उस पर लिखा – “वेलकम मोदी जी इन गयाजी”
पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बनी यह कलाकृति
बता दें कि पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बनी यह कलाकृति सिर्फ कला नहीं, बल्कि भावनाओं का संदेश थी। खुद मधुरेंद्र ने कहा कि जब-जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की पुण्यभूमि पर कदम रखते हैं, तब-तब विकास की गंगा और भी तेजी से बहती है। यह केवल योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदयस्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है।सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह भी कहा कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की पवित्रभूमि बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री का हम दिल से स्वागत करते हैं।
अनोखी कलाकृतियों से चर्चा में रह चुके हैं मधुरेंद्र
दरअसल, मधुरेंद्र ने पहले भी 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई थी। इतना ही नहीं भागलपुर में 20 टन यानी 2000 किलोग्राम बालू पर पीएम मोदी की रेत कलाकृतियां बनाकर स्वागत कर चुके हैं।पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखकर धन्यवाद दिया था।हाल ही में मोतिहारी में पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से उनकी तस्वीर बनाकर स्वागत किया था।
देश-विदेश में सम्मान मिला है
गौरतलब हो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को साल 2012 में सम्मानित कर चुके हैं।बता दें कि बिहार लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2020, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम साल 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी दर्ज किया गया है। साल 2025 के जून महीने में ब्रिटिश पार्लियामेंट में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। हाल ही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को भारतीय पार्लियामेंट में साल 2025 के राष्ट्रीय सम्मान भारत गौरव अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें- https://deswanews.com/Presence-of-RJD-MLAs-on-PM-Modis-stage-in-Gaya,-stir-in-Bihar-politics,-challenge-for-RJD