लखीसराय में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया NH-80 जाम

बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।गांव हो या शहर, गली हो या बाजार—कहीं भी आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना से लेकर जिलों तक लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है।पुलिस एक मामले की जांच पूरी भी नहीं कर पाती कि उसी बीच कहीं और अपराधी नई वारदात को अंजाम दे देते हैं। पुलिस को अपराधी ...

लखीसराय में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया NH-80 जाम

बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।गांव हो या शहर, गली हो या बाजार—कहीं भी आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना से लेकर जिलों तक लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है।पुलिस एक मामले की जांच पूरी भी नहीं कर पाती कि उसी बीच कहीं और अपराधी नई वारदात को अंजाम दे देते हैं। पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला लखीसराय के बड़हिया का है। बड़हिया  उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विधान सभा क्षेत्र भी है।जहां बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है व्यवसायी अपना दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

दुकान बंद कर घर लौट रहे थे व्यवसायी
जानकारी के मुताबिक, बड़हिया बाजार स्थित श्रीकृष्ण चौक के पास खुशबू पुस्तक भंडार चलाने वाले व्यवसायी शत्रुघ्न कुमार (50) शुक्रवार शाम अपनी दुकान बंद कर गांव डुमरी लौट रहे थे। इस दौरान गंगासराय गैस गोदाम के पास घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

घटना से भड़का आक्रोश, NH-80 जाम
व्यवसायी की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। देर रात ग्रामीणों और परिजनों ने शव को दुकान के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और NH-80 को जाम कर दिया।राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।वहीं गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया गया है।अब सवाल यह है आखिर कब तक ये खौफनाक सिलसिला यूं ही चलता रहेगा? क्या कानून व्यवस्था सिर्फ कागजों में रह गई है?