पटना में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, घायलों की हालत चिंताजनक, PMCH रेफर

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर के दनियावां–हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा गांव के रहने वाले थे। मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं।हादसे के बाद....

पटना में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, घायलों की हालत चिंताजनक, PMCH रेफर

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर के दनियावां–हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा गांव के रहने वाले थे। मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं।हादसे के बाद परिजन सड़क पर पड़ी लाशों से लिपट कर रोते दिखे।

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी यात्री
घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी लोग ऑटो से फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान करने जा रहे थे। तभी सुबह करीब 6 बजे ट्रक ने तेज रफ्तार में ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून बिखर गया।चश्मदीद राजीव रंजन ने बताया, ट्रक चालक ने लापरवाही से दाहिनी साइड से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मरने वालों में गंगा देवी (50), संजू देवी (60), दीपिका पासवान (35), कुसुम देवी (48), कंचन पांडे, बबीता देवी, रेणु देवी, उदेशा देवी और ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार (30) शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

गुस्से में स्थानीय लोग, जांच जारी
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। परिजन और ग्रामीण सड़क पर पड़ी लाशों से लिपट कर रोते-बिलखते नजर आए।हादसे के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोगों ने घटनास्थल पर वीडियो बनाने से मना कर दिया और प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।बता दें कि  मौके पर हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण भी पहुंचे और हर मृतक के परिजनों को लिए एक लाख मुआवजे की मांग की है। घटना स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है।