किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, महावीर अस्पताल में ली अंतिम सांस
PATNA : महावीर मंदिर के न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से शोक की लहर है. डॉक्टर के मुताबिक उनका हार्ट अटैक आया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे.
किशोर कुणाल 74 वर्ष के थे. उनका जन्म भूमिहार ब्राह्मण परिवार में 10 अगस्त 1950 को हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा मुजफ्फरपुर जीले के गांव बरुराज में हुई. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत की पढ़ाई की और साल 1970 में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. 1983 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया आचार्य किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे. उन्होंने सचिव रहते हुए 1983 से महावीर मंदिर का जीर्णोद्वार शुरू कराया था. वे इससे पहले महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव भी रहे. वे गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार से जुड़े रहे. उन्होंने पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की थी. महावीर ट्रस्ट के द्वारा चार बड़े अस्पताल स्थापित किए. इनके अलावा महावीर कैंसर संस्थान अस्पताल, महावीर आरोग्य संस्थान अस्पताल और महावीर नेत्रालय की भी स्थापना की है.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. वही, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी शोक जताया है. उन्होंने किशोर कुणाल के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
जानकारी के मुताबिक, आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट पर किया जाएगा. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी. हनुमानजी के अनन्य भक्त आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर पटना के महावीर मन्दिर होते हुए अंतिम संस्कार को जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU