सहरसा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका, सीमा विवाद में उलझी पुलिस 

सहरसा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका, सीमा विवाद में उलझी पुलिस 

SAHARSA : सहरसा में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ते जा रहा है. आज दिन वहां हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और इसको रोक पाने में वहां की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला में आज सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक शिक्षक की पहचान 48 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक सूरज कुमार सुबह 6 बजे सहरसा से बरियाही जा रहे थे, तभी रहुआ नहर के पास पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे मौके पर ही सरोज की मौत हो गई. घटनास्थल पर मिले सबूत के अनुसार अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश नहीं की है. जिससे हत्या के पीछे किसी और मकसद का शक पैदा हो रहा है. पुलिस को आशंका है कि, सरोज की हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है. क्योंकि अभी हाल में ही मृतक के छोटे भाई नीरज कुमार की भी ऐसे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताया गया था.

 

हत्या के इस वारदात के बाद पुलिस के बीच में भी सीमा विवाद को लेकर काफी देर तक बहस होती रही. इस वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU