नालंदा में लुटेरे हुये बेख़ौफ़, दिनदहाड़े 11 लाख लूट, बदमाश मस्त पुलिस पस्त

नालंदा में लुटेरे हुये बेख़ौफ़,  दिनदहाड़े 11 लाख लूट,  बदमाश मस्त पुलिस पस्त

पटना डेस्क : बिहार में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं होते ही रहती है. मानों यहां के लोगों को इसकी आदत सी पड़ गई है. ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला से आ रही है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 11 लाख लूट लिया. ये वारदात नालंदा के चंडी के महमदपुर रामघाट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है. जहां आज 6 लुटेरों ने बैंक से 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

दरअसल, आज सोमवार के दिन प्रतिदिन की तरह ही बैंक में लेन-देन का काम चल रहा था. इसी दौरान 6 बदमाश बैंक में घुसे और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 11 लाख लूट लिए. लुटेरे भागते हुए दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की. जिससे वहां के स्थानीय लोग दहशत में हो गए.

लुटेरों के भागने के बाद जैसा होता है की, पुलिस मौका-ए-वारदात पहुंच जाती है. ठीक वैसे ही हुआ भी. पुलिस अपने दिनचर्या में जुट गई. पूछे जाने पर छानबीन करने की बात कह कर अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.

 

आप जरा सोच लीजिए, जब मुख्यमंत्री का गृह जिला बदमाशों के आतंक से नहीं बचा है, तो बाकी जिलों की क्या स्थिति होगी ? खैर, अब देखना ये होगा कि, पुलिस कब तक इन लुटेरों को पकड़ती है. इनको कितनी सजा दिला पाती है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक