पटना में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी, महादलित समाज में आक्रोश

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति चोरी कर ली गई। 2007 में स्थापित यह मूर्ति महादलित समुदाय के लिए प्रतीक बन चुकी थी। पुलिस जांच में जुटी है, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है ...

पटना में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी, महादलित समाज में आक्रोश

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गौरीचक थाना क्षेत्र के जैबर गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी कर ली गई है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।बताया गया कि इस मूर्ति की स्थापना वर्ष 2007 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दलित अधिकार मंच के माध्यम से करवाई थी। जैबर गांव के लंका कछुआरा पंचायत के मुखिया लोहा सिंह के अनुसार, यह फाइबर से बनी हुई लगभग दो फीट ऊंची प्रतिमा थी, जहां हर साल 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर माल्यार्पण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते थे।

CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को चोरी कर गांव से बाहर फेंक दिया।इस घटना से रविदास टोला समेत पूरे महादलित समाज में नाराजगी है।