किशनगंज में भाजपा नेता के साथ ठगी, दुल्हन बनकर की गई ठगी 

किशनगंज में भाजपा नेता के साथ ठगी, दुल्हन बनकर की गई ठगी 

KISANGANJ : 'ठग' शब्द से ही स्पष्ट हो रहा है की आपको बेवकूफ बनाने वाला यह शब्द है. ठगी का काम बहुत ही शातिर तरीके से किया जाता है. आसान नहीं है की आप किसी के साथ मिलजुल कर साथ रहकर फिर ठगी कर ले. यह बहुत ही शातिर तरीका है. आप पर क्यों कोई ऐसी भरोसा करेगा? लेकिन जब आप ठगी के लिए किसी के जिंदगी में आप उसकी पत्नी का रूप लेकर आएंगे तो वह ठगा ही जाएगा. क्योंकि वह अपनी पत्नी पर पूरा भरोसा करेगा. तभी यह ठग अपना काम आसानी से कर लेता हैं. जी हां, बिहार के किशनगंज से एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक भाजपा नेता को उसकी नई नवेली दुल्हन ने ठगी का शिकार बनाया और लाखों रुपए लेकर चंपत हो गई. इस खबर ने पूरे जिला में सनसनी फैला दी है. हर चौक- चौराहे पर इस खबर की चर्चा है.

 

ये खबर बिहार के किसनगंज के धर्मगंज की है. ठगी के शिकार राकेश गुप्ता ने कहा कि, अभी वे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र के प्रभारी भी हैं. राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से कोर्ट में विवाह किया था. पीड़ित राकेश ने बताया कि उसने कोर्ट और फिर मंदिर में शादी किया की और धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया. राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ साथ लाखों रुपया दिया है. उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए उससे ससुराल वालों ने लिया और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया. बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है.

राकेश ने टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. इधर, लड़की की मां का कहना है कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई थी. लड़की की मां का कहना है कि 6 दिसंबर को वो डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली. लड़की की मां ने राकेश गुप्ता से रुपया लेने की बात से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो एक अन्य लड़के के साथ परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU