कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, लाठीचार्ज, आज इंटरनेट सेवा बंद
कटिहार में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। पथराव और लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए। प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की।प्रशासन और स्थानीय प्रबुद्धजनों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की ...

बिहार के कटिहार जिले में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा बवाल हो गया। नया टोला महावीर मंदिर चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प और पथराव शुरू हो गया। हालात काबू से बाहर होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हुए हैं। पत्थरबाजी में एक बाइक समेत कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालात को काबू में करने के लिए एसडीपीओ, डीएसपी, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।
इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद
स्थिति को देखते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर कटिहार में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है ताकि अफवाह न फैले। प्रशासन और स्थानीय प्रबुद्धजनों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।घटना की शुरुआत तब हुई जब बारबन्ना का ताजिया जुलूस नया टोला महावीर मंदिर के पास पहुंचा। इसी दौरान अखाड़ा में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने एक महिला को चोट पहुंचाई। जब उसका पति विरोध करने आया तो उसे भी पीट दिया गया। देखते ही देखते यह विवाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और हिंसा में बदल गया।
प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है
पुलिस के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी के तौर पर इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।वहीं लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 34-35 में स्थित महावीर मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर परिसर और गर्भगृह में ईंट-पत्थर फेंके गए।असामाजिक तत्वों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है।