सीवान में चिराग ने जलाया नया अलख, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले, कयासों का बाजार गर्म
पटना डेस्क : बिहार में युवाओं का चहेता नेता चिराग पासवान हैं. वो कब कहां पहुंच जाएं ये कहा नहीं जा सकता है. उनको बहुत अच्छे तरीके से पता है की. सुर्खियां कैसे मिलेगी, और कैसे न्यूज़ में बने रहा जा सकता है. इसी को चरितार्थ करते हुए आज वो पहुंच गए. बिहार के सीवान में. चिराग पासवान का सिवान में जाना खबर नहीं है. खबर ये है कि, वो पहुंचे सीवान के पूर्व सांसद दिवंदत मो. शहाबुद्दीन के घर. वो भी उनके बेटे ओसामा और उनकी पत्नी हिना शहाब से मिलने. अब इस मुलाकात को क्या नाम दिया जाए ये आपलोग पर छोड़ते हैं. लेकिन बिहार की राजनीति में इस मुलाकात पर सियासत गर्म हो गई है.
बताया जा रहा है कि, लोजपा (रामविलास) के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान सोमवार को सीवान पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद चिराग पासवान और पूर्व सांसद अरुण कुमार के साथ दिवंगत मो.शहाबुद्दीन के घर पहुंचे. और उनके परिवार से मुलाकात की.
वही, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं जाने से शहाबुद्दीन के समर्थकों में लालू-तेजस्वी के खिलाफ गहरी नाराजगी है. अब चिराग पासवान के इस मुलाकात के बाद बिहार में क्या नया राजनीतिक समीकरण बनता है ये देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक