इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, पप्पू यादव बोले-मैं ये अपराध करता रहूंगा

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। विभाग ने सांसद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों....

इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, पप्पू यादव बोले-मैं ये अपराध करता रहूंगा

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। विभाग ने सांसद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को नकद सहायता देकर नियमों का उल्लंघन किया, जिसे विभाग ने “अपराध” की श्रेणी में रखा है।इससे पहले भी वैशाली जिले में पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। अब इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से मामला और राजनीतिक रंग ले चुका है।

‎सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

‎सांसद पप्पू यादव ने इस नोटिस की जानकारी खुद अपने एक्स (X) अकाउंट के माध्यम से साझा की।उन्होंने नोटिस की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया गया है। अगर यह अपराध है, तो मैं हर वंचित और पीड़ित की सहायता का अपराध करता रहूंगा।

‎सरकार पर तंज, गृह राज्य मंत्री पर निशाना

‎अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकार और गृह राज्य मंत्री पर भी हमला बोला उन्होंने लिखा वैशाली जिले के नया गांव पूर्वी पंचायत के मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों का घर-द्वार सब गंगाजी में बह गया। अगर मैं उनकी मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री या स्वघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?

‎बाढ़ राहत के दौरान हुआ विवाद

‎बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले पप्पू यादव वैशाली जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे।उन्होंने वहां पीड़ित परिवारों को नकद सहायता दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सहदेई थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।पुलिस ने उन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया था, क्योंकि बिहार में चुनावी माहौल बना हुआ है। अब इनकम टैक्स विभाग ने भी इसी मामले को आधार बनाकर नोटिस जारी किया है।