बिहार की सियासत में नई दरार!,तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को किया अनफॉलो, लालू परिवार में बढ़ी दूरी
बिहार की सियासत में इन दिनों दो भाईयों की दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले वो अपनी बहनें मीसा भारती और हेमा यादव को भी अनफॉलो कर चुके हैं। तेजप्रताप की फॉलोइंग लिस्ट में अब केवल पांच लोग बचे हैं, जिनमें से तीन उनके माता-पिता

बिहार की सियासत में इन दिनों दो भाईयों की दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले वो अपनी बहनें मीसा भारती और हेमा यादव को भी अनफॉलो कर चुके हैं। तेजप्रताप की फॉलोइंग लिस्ट में अब केवल पांच लोग बचे हैं, जिनमें से तीन उनके माता-पिता लालू यादव, राबड़ी देवी और बहन राज लक्ष्मी हैं।
परिवार बनाम राजनीति
बता दें कि यह घटनाक्रम पारिवारिक तनाव को एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर ले आया है और इसे बिहार की सियासत में एक और ‘परिवार बनाम राजनीति’ के संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है।तेजप्रताप यादव पहले भी तेजस्वी यादव पर परोक्ष रूप से हमला करते रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी ने घोषणा की थी कि अगली महागठबंधन सरकार बनने पर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है। इस पर तेजप्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया दी “पहले सरकार बने तो सही।
राजद से निष्कासन और नई पार्टी का गठन
बता दें कि तेजप्रताप यादव को मई 2025 में एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया था। पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। शुरू में उन्होंने अपनी आईडी हैक होने का दावा किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि पोस्ट उन्होंने ही किया था।इस घटनाक्रम के अगले ही दिन लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया। इसके बाद तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया और अब वह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
महुआ से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि तेजप्रताप ने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे — जहां से फिलहाल राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं।तेजप्रताप ने 13 अक्टूबर को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का ऐलान भी किया है। गौरतलब हो कि लालू यादव ने बिहार की सियासत को अपने करिश्माई नेतृत्व और MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण से 15 वर्षों तक नियंत्रित किया। उन्होंने न केवल अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया, बल्कि बेटे तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाकर उत्तराधिकार भी सौंपा लेकिन अब यही परिवार दो गुटों में बंटता दिखाई दे रहा है। एक तरफ तेजस्वी यादव हैं, जो राष्ट्रीय राजनीति में महागठबंधन के चेहरे के रूप में उभरना चाहते हैं, और दूसरी ओर तेजप्रताप, जो खुद को “दूसरा लालू यादव” बताकर नए राजनीतिक मंच पर जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।