ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला फतुहा, एक युवक को गोली मारकर किया जख्मी
PATNA : पटना के आसपास के इलाकों में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. यहां अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. जिनको रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला में पटना के फतुहा से सामने आया है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.
ये घटना फतुहा रेलवे यार्ड के पास की है. जहां पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक की पहचान राजीव कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, राजीव किसी काम से रेलवे यार्ड के स्थित होटल गया था. तभी दो बदमाश होटल स्टाफ बनकर आए और राजीव के कुछ सामान लाने पर इंकार करने के बाद बदमाश और राजीव के साथ हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद अपराधियों ने राजीव को गोली मार दी और वहां से अपराधी फरार हो गए.
जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी राजीव को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां राजीव के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस अपनी जांच में जुट गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU













