बिहार में रद्द हुई CHO की परीक्षा, गड़बड़ी के मिले कई सबूत 

बिहार में रद्द हुई CHO की परीक्षा, गड़बड़ी के मिले कई सबूत 

PATNA : बिहार में एक बार फिर से एग्जाम होने से पहले इसे रद्द कर दिया गया है. दरअसल, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार 1 दिसंबर को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानि सीएचओ (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. इसको लेकर आज यानी 2 दिसंबर को परीक्षा होनी थी और अब इसे रद्द कर दिया गया है.

इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति ने एसएसपी को पत्र लिख जांच का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. जिसमे बाद जांच में ऑनलाइन सेंट्रो पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले. इसी वजह से 4500 पदों पर CHO की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. जिन सेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था. वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने रविवार को 12 ऑनलाइन केंद्रों पर  एक साथ छापेमारी की थी.

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने रामकृष्णानगर समेत कई सेंटरों से 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दो सेंटरों को सील भी किया गया है. कल शाम से ही परीक्षा रद्द होने की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद आज परीक्षा रद्द होने की जानकारी सामने आ गयी. जबकि, हिरासत में लिये गये चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU