रोहतास SDM सूर्य प्रताप सिंह के फैसले से बालू माफिया में हड़कंप, शंकरपुर और चकनहां बालू घाट पर रोक
ROHTAS : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने रोहतास के शंकरपुर और चकनहां बालू घाट पर हो रहे परिवहन को लेकर खबर दिखाया था. जिसमें देसवा ट्रांसपोर्ट ने बताया था कि, वहां पर बालू के परिवहन से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इस विषय पर विभाग के द्वारा संज्ञान लिया गया और इस पर कार्रवाई की गई है.
रोहतास के SDM सूर्य प्रताप सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे बालू माफिया में हड़कंप मच गया है. अब शंकरपुर और चकनहां बालू घाट पर परिवहन पर रोक लगा दिया गया है. दरअसल, स्थानीय ग्रमीणों ने शिकायत की थी की लगातार भारी वाहनों से बालू का परिवहन किया जा रहा है और जिस रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे रास्ते में एक प्राथमिक विद्यालय है और आंगनबाड़ी केंद्र है. जिससे भारी वाहनों के परिचालन से इनके जान-माल की खतरा है और जब इस विषय पर SDM सूर्य प्रताप सिंह ने जांच करवाया तो तथ्य सही पाया इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
SDM सूर्य प्रताप सिंह ने बताया गया कि, आम जनों से मिले शिकायत पर जब उन्होंने शंकरपुर और चकनहां बालू घाट का निरीक्षण करवाया तो पाया कि भारी वाहनों से बालू लदे ट्रैकों का परिचालन किया जा रहा है. जो खतरनाक है. इस वजह से उस सरकारी रास्ते में किसी भी प्रकार के लोडिंग एवं अनलोडिंग को पूर्णता बंद कर दिया गया है और यह निर्देश खान निरीक्षक डिहरी, थाना अध्यक्ष इंद्रपुरी और अंचल अधिकारी डिहरी को दिया गया है और अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके साथ ही बंद किए जाने वाले रास्ते पर साइनेज लगवाने की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी डिहरी को दिया गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU