छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, खान कोचिंग के ट्विटर हैंडल का नाम भी लिस्ट में 

छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, खान कोचिंग के ट्विटर हैंडल का नाम भी लिस्ट में 

PATNA : BPSC अभ्यर्थियों द्वारा किए गए हंगामा और विरोध प्रदर्शन के मामले में गर्दनीबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास षड्यंत्र रचने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है. उधर शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य की पहचान करने में जुट गई है. वही, खान सर की रिहाई को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले खान ग्लोबल स्टडीज नाम एक्स हैंडल के खिलाफ सचिवालय थाने में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के बयान पर प्राथमिक की गई है.

 

आपको बता दे, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की शाम गर्दनीबाग धरनास्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान धरनास्थल पर पहुंचे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उधर, पुलिस की गाड़ी में खान सर के बैठने पर उनकी गिरफ्तारी की अफवाह तेजी से फैल गई थी. हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था. बावजूद इसके शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक्स (ट्विटर) हैंडल से भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया था. पोस्ट में खान सर की रिहाई की मांग की जा रही थी.

 

वही, इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ 1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि, अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए ऐसा पोस्ट किया गया था. इसकी गंभीरता को देखते हुए एक्स हैंडल पर सचिवालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीपीओ के मुताबिक शुक्रवार को बीएससी अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान खान सर खुद गर्दनीबाग थाना पहुंचकर मजिस्ट्रेट से मिले थे और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद उनके आग्रह पर पुलिस ने अपने वाहन में बिठा उन्हें अटल पथ के पास उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा था. पुलिस ने ना तो उन्हें हिरासत में लिया था और ना ही उनकी गिरफ्तार हुई थी. बावजूद एक्स पर दिग्भ्रमित करने वाले भड़काऊ पोस्ट किए गए थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU