पटना में हुआ पकड़ौआ विवाह, युवक का अपहरण का जबरन करवाई गई शादी

पटना में हुआ पकड़ौआ विवाह, युवक का अपहरण का जबरन करवाई गई शादी

PATNA : बिहार में पकड़ौआ विवाह का रिवाज बहुत पुराना है. पिछले कुछ समय से यह पकड़ौआ विवाह का मामला सामने नहीं आ रहा था, लेकिन एक बार फिर से राजधानी पटना में ही एक पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जहां एक युवक का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कर दी गई है. यह मामला पटना के गौरीचक का है. जहां एक 18 वर्षीय युवक शुभम कुमार का अपहरण कर जबरन शादी कराई गई.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें शुभम को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है. पीड़ित के बहनोई प्रेम कुमार ने बताया कि, शुभम 5 दिसंबर की शाम बख्तियारपुर के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहां कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और बाद में उसकी जबरन शादी करा दी.

वही, शादी के बाद लड़की को अकेले गौरीचक स्थित शुभम के घर भेज दिया गया. शुभम के परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद लड़की को उसके घर वापस भेज दिया गया. शुभम के जीजा प्रेम कुमार ने बताया कि, घटना के 24 घंटे बाद भी शुभम का कोई सुराग नहीं मिला है. शुभम के अपहरण की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके पिता की तबीयत खराब हो गई है और परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं. बता दें कि, इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया गया है. युवक की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU