मधेपुरा में ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल?

मधेपुरा में ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल?

MADHEPURA : बिहार के मधेपुरा में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मधेपुरा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है. हर कोई कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं? यह घटना मधेपुरा के पुरैनी थाना के इलाके का है. जहां पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान 44 वर्षीय पवन राय के रूप में की गई है.

 

आपको बता दे, बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की है. जिसमें 6 गोली ठेकेदार को लगी और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक ठेकेदार पवन राय सड़क निर्माण कार्य देखकर घर लौट रहे थे. तभी दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर लिया और गाड़ी को रुकवा कर ठेकेदार को गाड़ी से बाहर खींचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 6 गोली पवन राय को लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

इस दहशत भरी घटना की जैसे जानकारी पुलिस को हुई पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या किन वजहों से की गई है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU