Chess Champion: डी गुकेश बने विश्व के सबसे युवा शतरंज चैंपियन, रचा इतिहास
DESK : भारत में शतरंज प्रेमियों के लिए आज एक खुशखबरी सामने आई. जहां भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. विश्वनाथन आनंद के बाद वह विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. गुकेश की इस जीत ने भारत में शतरंज के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया है.
गुकेश की वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की यात्रा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई. जब उन्होंने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई थी. कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में फाबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा की अमेरिकी जोड़ी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन गुकेश ने सभी को पछाड़ते हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर शतरंज की दुनिया में तूफान मचा दिया था और इनमें आर प्रज्ञानानंदा भी शामिल थे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU