बकरी के विववाद में कातिल बना भतीजा, चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, अब पुलिस गिरफ्त में 

बकरी के विववाद में कातिल बना भतीजा, चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, अब पुलिस गिरफ्त में 

KATIHAR : लोग छोटी-छोटी बात पर इतना क्रोधित हो जाते है की वह कई बार खौफनाक वारदात को अंजाम दे देते है. जी हां ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार से सामने आ रहा है. जहां बकरी के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिजन के घर में रो-रोकर सबका बुरा हाल है.

 

यह घटना कटिहार के आजमनगर थाना के महेशपुर बारी महंतपुर गांव की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय मटरू विश्वास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, मटरू विश्वास की बकरी उसके भतीजे मोतीलाल विश्वास के खेतों में चली गई. इसी बात को लेकर चाचा भतीजे में बहस हुई, देखते हुए देखे बहस मारपीट में तब्दील हो गई. भतीजे ने डंडे से चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

 

इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU