खान सर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
                                PATNA : बिहार के शिक्षक खान सर जो अपने अनोखी शिक्षण शैली के लिए लोकप्रिय हैं. उनका तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान हो गई. जिसके वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. हॉस्पिटल में भर्ती होते वक्त उन्होंने अपने छात्रों को संदेश दिया. कहा कि जल्द ठीक होकर क्लास रूम में मिलेंगे. फिलहाल चिकित्सकों की नजर उन पर लगातार बनी हुई है.
आपको बता दें कि, पटना में कल जो छात्रों का प्रदर्शन हुआ था उसमें खान सर भी शामिल हुए थे. बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ खान सर ने भी प्रदर्शन किया था. गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही, प्रदर्शन को लेकर आज खान सर के ट्वीटर हैंडर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
70वीं BPSC PT परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में 6 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए थे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई छात्र नेताओं को चोटें भी आईं थी. मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब खान सर और गुरु रहमान छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए. उन्होंने नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का एलान कर दिया. खान सर और गुरु रहमान के एलान के बाद छात्रों को और भी बल मिल गया और वह गर्दनीबाग धरनास्थल से पीछे हटने को तैयार नहीं थे. लाठीचार्ज के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरनास्थल पर डटे रहे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




