वेटरनरी कॉलेज फायरिंग केस: गोलीबारी के बाद छात्रों का हंगामा, कैंपस में तनाव, शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप
राजधानी पटना में स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज गुरुवार की शाम गोलीबारी की घटना के बाद तनाव का केंद्र बन गया है। कॉलेज के छात्रों ने घटना के विरोध में हड़ताल की घोषणा कर दी है। साथ ही परिसर में जोरदार प्रदर्शन और हंगामा जारी है। हालात को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है जब वेटरनरी कॉलेज के छात्र क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचे थे। पिच पर पहले...

राजधानी पटना में स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज गुरुवार की शाम गोलीबारी की घटना के बाद तनाव का केंद्र बन गया है। कॉलेज के छात्रों ने घटना के विरोध में हड़ताल की घोषणा कर दी है। साथ ही परिसर में जोरदार प्रदर्शन और हंगामा जारी है। हालात को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है जब वेटरनरी कॉलेज के छात्र क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचे थे। पिच पर पहले से कुछ बाहरी युवक क्रिकेट खेल रहे थे। छात्रों ने जब मैदान खाली करने को कहा तो विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बाहरी लड़कों ने अपने साथियों को बुला लिया और एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी।
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
गोली कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को लगी, जो उस समय वहीं खड़ा था। गोली उसके हाथ की उंगली में लगी है। मयंक को इलाज के लिए तुरंत आईजीआईएमएस (IGIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।घटना के बाद कॉलेज में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। बता दें कि आज बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज परिसर में एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना दिया और क्लास तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को ठप कर दिया। छात्रों ने मांग की कि सभी हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कॉलेज परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह से ही जूनियर स्टूडेंट्स स्ट्राइक पर चले गए।
शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप
उनका कहना है कि जब तक ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाएंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी छात्रों से बातचीत की और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। वहीं जोरदार हंगामे के बीच कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने गंभीर कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।फिलहाल कॉलेज परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन और पुलिस छात्रों को शांत करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन फायरिंग की घटना से गुस्साए छात्र किसी भी आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं