पटना में Ola और Uber कैब का चक्का जाम, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ड्राइवर, 1500 रुपया दैनिक भत्ता की मांग
PATNA : अगर आप पटना में रहते हैं, और आप एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए Ola और Uber कैब की बुकिंग करते हैं तो हो जाइए खबरदार. अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वह खबर आपके Ola और Uber से जुड़े सर्विसों को लेकर है. पटना में Ola और Uber के ड्राइवर ड्राइवर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जी हां, आपने सही सुना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर Ola और Uber के ड्राइवर चले गए हैं.
आज पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे और पूरा ग्राउंड Ola और Uber कैब की गाड़ियों से भर दिया गया. Ola और Uber के ड्राइवर की मांग है कि, उनका 1500 रुपया दैनिक भत्ता, सुरक्षा, पटना में कंपनी का दफ्तर खोला जाये और ऑटो और बाइक को बंद किया जाये. Ola और Uber के ड्राइवर का कहना है कि, उनके साथ कंपनी बहुत अत्याचार कर रही है. दस लाख रूपये लगाकर ये दस हजार रूपये भी नहीं कमा पा रहे हैं. 10 किलोमीटर के लिए इनकी गाड़ी बुक की जाती है, और पैसेजर को पहुंचाने के बाद मात्र 100 रुपये दिया जाता है. इतनी कम राशि मिलने से वे गाड़ी का इएमआई तक नहीं दे पा रहे हैं. कभी-कभी तो कार लेकर बाहर भेजा जाता है. जहां बीच रास्ते में ड्राइवर के मारपीट की जाती है. गाड़ी तक छीन लिया जाता है. यही नहीं कभी-कभी तो ड्राइवर की हत्या कर फेंक दिया जाता है. ऐसे में उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना कंपनी की जिम्मेदारी बनती है. लेकिन कंपनी पल्ला झाड़ लेती है.
वही, इस मामले में ड्राइवर ने कहा कि, हम लोग 12 घंटे की ड्यूटी देंगे लेकिन 1500 रुपया भत्ता कर दिया जाए. किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तब कंपनी मुआवजा दें. कैब ड्राइवरों ने कहा कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रखेंगे.
REPORT – KUMAR DEVANSHU