I.N.D.I.A गठबंधन टूट के कगार पर, सपा के बाद जेडीयू ने फूंका विद्रोह का बिगुल

I.N.D.I.A गठबंधन टूट के कगार पर, सपा के बाद जेडीयू ने फूंका विद्रोह का बिगुल

PATNA : गैर भाजपाई के द्वारा एक विपक्षीय गठबंधन को बनाया गया था. जिसकी शुरुआत बिहार से हुई थी. बिहार में विपक्षीय एकता की पहली बैठक हुई थी. जिसकी अगवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. उसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. उसके बाद तीसरी बैठक मुंबई में हुई और इस गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया. इंडिया को इसलिए बनाया गया कि केंद्र में बैठे सरकार को हटाकर इंडिया के द्वारा एक प्रधानमंत्री दिया जाए.

 

इस गठबंधन की शुरुआत बिहार से हुई थी और अब इस गठबंधन के टूटने की कहानी भी बिहार से ही लिखी जा रही है. बिहार में फिलहाल जेडीयू और राजद के गठबंधन की सरकार चल रही है. अभी 5 राज्य में विधानसभा इलेक्शन होने की तारीख तय की गई है. इसके बाद हर कोई चुनावी संग्राम में जुट गया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन को लेकर बिहार के JDU ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही थी. लेकिन इंडिया गठबंधन के द्वारा JDU को वहां सीट नहीं दी गई. जिसके बाद जेडीयू ने अपना पहला लिस्ट जारी करते हुए. मध्य प्रदेश में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और अब JDU ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. उधर समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार मध्य प्रदेश विधानसभा में उतारे और इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा. जिसके बाद सपा भी इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी से काफी नाराज चल रही हैं.

 

इसी बीच JDU ने दूसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है. मध्य प्रदेश की नरियावली विधानसभा सीट से सीताराम अहिरवार, गोटेगांव विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार मेहरा, बहोरीबंद विधानसभा सीट से पंकज मौर्या, जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट से संजय जैन और बालाघाट विधानसभा सीट से विजय कुमार पटले को जेडीयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अब इसके बाद बिहार के जेडीयू पार्टी ने भी विद्रोह का बिगुल बजा दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस इंडिया गठबंधन का आने वाले समय में क्या स्थिति बनती है.

 

 REPORT – KUMAR DEVANSHU