प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : हम सबके प्रणाम करत ही...., यहां आ के अच्छा लग रहेलो हैं, बिहार के औरंगाबाद में पीएम मोदी ने दिया भाषण
AURANGABAD : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. सबसे पहले आज वो औरंगाबाद पहुंचे. पीएम मोदी नीतीश कुमार के साथ एक ही हेलीकॉप्टर से गया से औरंगाबाद के लिए रवाना हुए. औरंगाबाद पहुंचकर पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने मगही में कहा कि, हम सबके प्रणाम करत ही...., यहां आ के अच्छा लग रहेलो हैं,.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, बिहार में विकास की गंगा बहने जा रही है. इसके लिए मैं बिहारवासियों को धन्यवाद देता हूं. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना पूरे बिहार का सम्मान है. आज बिहार के लिए 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. जो बिहार को आधुनिक बनाएंगी. हम काम की शुरूआत भी करते हैं, पूरा भी करते हैं और जनता को समर्पित भी करते हैं. ये मोदी की गारंटी है आज पुराने सभी साथियों का आज मिलन हुआ है, यह सुखद अनुभव है.
पीएम मोदी ने कहा कि- एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिये पर जाने लगी है. परिवारवाद की विडंबना एक और है कि, मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है. लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हो रहे है. अब लोकसभा का चुनाव लड़ना नहीं चाहते को राज्यसभा की सीटें खोज रहे है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU