गयाजी में पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत, भीड़ ने गाड़ी फूंकी, दो पुलिसकर्मी घायल,भाई बोला- कुचलकर मार डाला
बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब एक पुलिस गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।मामला इमामगंज के कोठी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान देवबली उर्फ बाबू चौधरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को शराब तस्करी का शक....

बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब एक पुलिस गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।मामला इमामगंज के कोठी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान देवबली उर्फ बाबू चौधरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को शराब तस्करी का शक था और वे उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहे थे। इसी दौरान युवक की बाइक असंतुलित होकर गिर गई, और पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी फूंकी
युवक की मौत की खबर सुनते ही इलाके में बवाल मच गया।लोगों ने पुलिस को घेर लिया। बहस होने लगी। गाली गलौज शुरू हुई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसमें 2 पुलिस वाले घायल हुए हैं। कुछ पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई है।वहीं युवक के भाई का आरोप है कि पुलिस को शराब तस्करी का शक था। उन्होंने जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या की है।
मृतक के भाई का आरोप: जानबूझकर कुचला गया
मृतक के भाई विनय ने बताया- 'बाबू चौधरी देवबली गांव के ईंट भट्ठे के पास खड़ा था। तभी कोठी थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस को देखकर देवबली भागने लगा। पुलिस को शक हुआ कि वह शराब लेकर जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान देवबली की बाइक असंतुलित हो गई और वो गिर गया।इसी दौरान पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही देवबली की मौत हो गई।
2 पुलिसकर्मी घायल
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है।'ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी की रफ्तार तेज थी। युवक को कुचलने के बाद भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगे। गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों को दौड़ाकर घेर लिया। इसके बाद पथराव हुआ। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस की सफाई और जांच की बात
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही। लोगों ने लाश के साथ सड़क पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि, 'पुलिस शराब कारोबार के शक में देवबली का पीछा कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। उन्हें समझाया जा रहा है कि दोषी के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी।'