तिरहुत स्नातक एमएलसी उपचुनाव के परिणाम से भड़के JDU नेता आनंद मोहन, 'राजपूतों को बंधुआ मजदूर समझोगे तो ऐसा ही होगा'
PATNA : बिहार में तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट पर उपचुनाव हुए थे. उस चुनाव का परिणाम अब सामने आ गया है. जिसमें एनडीए को करारी हार मिली है. इसके बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने ही पार्टी पर तीखा हमला किया है. आनंद मोहन ने राजपूतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने ही पार्टी जदयू के नेताओं पर निशाना साधा है.
आनंद मोहन ने कहा कि, यह चुनाव एक इंसान की अहंकार की भेंट चढ़ गया. राजपूत समाज से आने वालीं सांसद वीणा सिंह, विधायक राजू सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह की तस्वीर भी कहीं नहीं दिखी. इसके अलावा शिक्षकों में नाराजगी, स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे को लेकर भी काफी नराजगी देखने को मिली है. पूर्व सांसद ने कहा कि, शिक्षकों की मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
इसके बाद पूर्व सांसद ने कहा कि, शिक्षकों की मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वही, स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के बीच नाराजगी है. आनंद मोहन ने बिहार में हो रहे जमीन सर्वे को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जमीन सर्वे ग्रामीणों के बीच में आपसी झगड़े की वजह बन रही है. जहां चूक हुई है, जेडीयू और एनडीए के नेताओं को बैठकर इसकी समीक्षा करनी चाहिए. आत्ममंथन करना चाहिए, तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू एवं एनडीए की हार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU