पहलगाम हमले के आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिला 2 युवकों का हुलिया, शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। वहीं तीन स्केच में से दो का हुलिया बिहार..

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। वहीं तीन स्केच में से दो का हुलिया बिहार की राजधानी पटना में घूम रहे दो युवकों से मिला।
तीन टीमें युवकों को तलाशने लगी
बता दें कि देर रात इंटेलिजेंस से यह इनपुट कोतवाली थाने को मिली। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। तीन टीमें युवकों को तलाशने लगी।पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, होटल गली, फ्रेजर रोड में छापेमारी करती रही। पांच घंटे तक छापेमारी और छानबीन के बाद पुलिस ने तीन युवकों को फ्रेजर रोड स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट से पकड़ा। तीनों की पड़ताल की गई। दो युवकों का हुलिया जारी हुए स्केच से मिल रहा था।
वहां से दोनों युवक निकल चुके थे
जानकारी के लिए बता दें कि जांच में पता चला कि तीनों दरभंगा के हैं और कपड़े का व्यवसाय करते हैं।कोतवाली पुलिस ने दरभंगा और तीनों के स्थानीय थाने की पुलिस से संपर्क किया। कई घंटों की पूछताछ के बाद तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया। दरअसल इनपुट मिला कि दो युवक डाकबंगला चौराहे के पास फोटो खींच रहे हैं। इसके बाद पुलिस डाकबंगला चौराहा गई। वहां से दोनों युवक निकल चुके थे।
फुटेज में दोनों युवक एक बाइक के साथ दिखे
पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए।फुटेज में दोनों युवक एक बाइक के साथ दिखे। एक युवक फोटो खींच रहा था। पुलिस दोनों का रूट ट्रैक करते हुए फ्रेजर रोड स्थित अपार्टमेंट पहुंची।वहां से तीनों युवकों को थाने लाया गया। फोटो खींचने के बारे में युवक ने कहा कि वह पहली बार पटना आया है और उसे पता नहीं था कि वह कहां है। इस कारण अपने साथी को फोटो खींचकर भेज रहा था।
अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है
गौरतलब हो कि बैसरन के घास के मैदान में नागरिकों पर हुए घातक हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों ने AK-47 राइफलों से लैस होकर करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं, जिससे शांत पहाड़ी इलाका खौफनाक मंजर में बदल गया।
वहीं इस आतंकी हमले के बाद भारत ने एक कड़ा कदम उठाते हुए अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया है।
सभी वीजा को रद्द करने का फैसला
इसके अलावा, देश ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी किए गए सभी वीजा को रद्द करने का फैसला किया है और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। सुरक्षा उपाय के रूप में, भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है।