बिहार में मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें सुधार?

बिहार में मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें सुधार?

PATNA : बिहार बोर्ड ने 2025 में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं के लिए 29 नवंबर को डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ स्टूडेंट भी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसे में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा बीएसईबी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों के उनके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड जारी करने और उसमें सुधार के लिए मैसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा, ताकि बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपने डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकें और अगर उसमें कोई गलती हो तो स्कूल के प्रधानाध्यापक से सुधार करा सकें.

किसी छात्र के डमी एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती मिलती है तो वो अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक की मदद से इसमें सुधार कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड में 5 दिसंबर तक ऑनलाइन सुधार करने का समय दिया गया है. जारी नोटिस की मानें तो छात्र या छात्रा के नाम, उनके माता-पिता के नाम में किसी भी परिस्थिति में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU