पटना के सोलर हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख,फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची
पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित एनएच-30 के पास सोमवार की सुबह सोलर हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय गोदाम में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास....

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित एनएच-30 के पास सोमवार की सुबह सोलर हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय गोदाम में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया।
पटना फायर ब्रिगेड सिटी डीएसपी ने बताया...
पटना फायर ब्रिगेड सिटी डीएसपी नंद सिंह ने बताया, "आज सुबह सोलर प्लेट गोदाम में आग लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।"बता दें कि बाईपास थाना क्षेत्र में इससे पहले भी सिपारा इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री और एक तेल डिपो में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, जिनसे इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
नुकसान और जांच:
गोदाम में हुए नुकसान का सटीक आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपये के माल के जलने की खबर है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।