गोपाल मंडल ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, सत्तू खाते हुए वीडियो वायरल,जल संसाधन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने चर्चित कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका नया अंदाज देखने को मिला है।बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में गंगा नदी का कटाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रंगरा प्रखंड के तीनटंगा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में भारी तबाही मची है। कई घर नदी की तेज धारा में समा चुके हैं और कई परिवार बेघर हो गए....

गोपाल मंडल ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, सत्तू खाते हुए वीडियो वायरल,जल संसाधन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने चर्चित कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका नया अंदाज देखने को मिला है।बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में गंगा नदी का कटाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रंगरा प्रखंड के तीनटंगा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में भारी तबाही मची है। कई घर नदी की तेज धारा में समा चुके हैं और कई परिवार बेघर हो गए हैं।

जदयू विधायक गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे
इस गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए जदयू विधायक गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और कटाव की गंभीरता का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक गोपाल मंडल का सत्तू खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

जल संसाधन विभाग पर तीखे आरोप 
विधायक ने मीडिया से बातचीत में जल संसाधन विभाग पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग अब ‘लूट का अड्डा’ बन गया है। उन्होंने कहा कि समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं कराया गया, और जब गंगा का पानी बढ़ा तो आनन-फानन में काम शुरू किया गया।बता दें कि विधायक का यह बयान और वायरल वीडियो इलाके में गंगा कटाव से उत्पन्न तबाही के बीच राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।