राजद परिवार में बढ़ते तनाव पर लालू की एंट्री, पारिवारिक विवाद पर तोड़ी चुप्पी,कहा-आप लोग चिंता मत कीजिए
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य के सबसे बड़े सियासी परिवार में छिड़ी कलह ने सभी को चौंका दिया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के लगातार विवादित बयान और सोशल मीडिया पोस्ट ने राजद परिवार की अंदरूनी खटपट को खुलकर सामने ला दिया है। अब इस मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद प्रतिक्रिया ....
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य के सबसे बड़े सियासी परिवार में छिड़ी कलह ने सभी को चौंका दिया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के लगातार विवादित बयान और सोशल मीडिया पोस्ट ने राजद परिवार की अंदरूनी खटपट को खुलकर सामने ला दिया है। अब इस मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी के सरकारी आवास पर बैठक
सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास—एक पोलो रोड—पर पार्टी विधायकों और नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।बैठक के दौरान पारिवारिक विवाद पर बोलते हुए लालू ने कहा घर का विवाद घर के लोग ही सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए।उनका सीधा संकेत रोहिणी आचार्य के हालिया बयानों से उपजे विवाद की ओर था।लालू यादव ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि विचारधारा से कोई समझौता नहीं होगा। गरीबों और वंचितों की आवाज लगातार उठानी है।सदन में विपक्ष की मजबूत भूमिका निभानी होगी।
महागठबंधन को चुनाव में तगड़ी हार
बिहार विधानसभा चुनाव में राजग ने भारी जीत दर्ज की है।243 सीटों वाली विधानसभा में राजग ने 202 सीटें जीतीं। वहीं राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए केवल 25 सीटों पर ही जीत हासिल की। चुनावी हार के साथ ही पार्टी को लालू परिवार में बढ़ती अनबन का भी सामना करना पड़ रहा है, जो संगठन के सामने दोहरी चुनौती बनकर उभरी है। गौरतलब हो कि रोहिणी आचार्य ने रविवार को एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किडनी दान करने के बदले पैसा और टिकट का लालच दिए जाने की बात कहकर अपमानित किया गया। वहीं इस मुद्दे पर तेजप्रताप यादव भी रोहिणी के समर्थन में सामने आए और उन्होंने कहा कि जयचंदों को उनके व्यवहार का परिणाम भुगतना पड़ेगा।













