पटना मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने युवाओं संग लगाए ठुमके, बहन रोहिणी ने कहा– दिल तो बच्चा है जी

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (1 सितंबर) को 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन हुआ। इसके अगले ही दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मंगलवार (2 सितंबर) को एक्स  हैंडल से शेयर किया।वायरल वीडियो पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) का है।जहां सोमवार देर रात शूट किए गए इस वीडियो में कुछ लड़के तेजस्वी यादव को डांस स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं। गाना बजते ही तेजस्वी भी उनके साथ थिरकने लगते हैं। वीडियो में उनके...

पटना मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने युवाओं संग लगाए ठुमके, बहन रोहिणी ने कहा– दिल तो बच्चा है जी

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (1 सितंबर) को 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन हुआ। इसके अगले ही दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मंगलवार (2 सितंबर) को एक्स  हैंडल से शेयर किया।वायरल वीडियो पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) का है।जहां सोमवार देर रात शूट किए गए इस वीडियो में कुछ लड़के तेजस्वी यादव को डांस स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं। गाना बजते ही तेजस्वी भी उनके साथ थिरकने लगते हैं। वीडियो में उनके भांजे भी मौजूद हैं, जो उनके साथ डांस का आनंद लेते नजर आते हैं।

रोहिणी आचार्य की पोस्ट
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल से एक-एक कर चार वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो को पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है, "दिल तो बच्चा ही है जी... मस्ती टाइम @पटना मरीन ड्राइव"। वीडियो को शेयर करने के साथ रोहिणी आचार्य ने ऋतिक रोशन को टैग भी किया है।वहीं एक दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान". रोहिणी आचार्य की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में तेजस्वी यादव बच्चों से बात भी करते नजर आए।

https://x.com/RohiniAcharya2/status/1962739182758977686?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1962739182758977686%7Ctwgr%5E058c8b228f1d37e500022c17a504662f96254e41%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Frjd-tejashwi-yadav-danced-on-patna-marine-drive-rohini-acharya-shared-video-3005506

पटना का नया पिकनिक स्पॉट
वीडियो में तेजस्वी यादव ने बच्चों से कहा, "हम मोदी जी को नचाते हैं।" एक वीडियो में 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' पर भी तेजस्वी यादव डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) अब पटनावासियों के लिए घूमने-फिरने का नया पिकनिक स्पॉट बन गया है। शाम के वक्त यहां परिवार, युवक-युवतियां और बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। खासतौर पर युवा यहां रील्स और वीडियो बनाने के लिए जरूर आते हैं। अब तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सामने आने के बाद यह जगह और ज्यादा चर्चा में आ गई है।वहीं  तेजस्वी यादव का यह नया अंदाज उनके समर्थकों को काफी पसंद आ रहा है। चुनावी माहौल में उनका यह हल्का-फुल्का और मस्तीभरा रूप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/RohiniAcharya2/status/1962736036473114754?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1962736036473114754%7Ctwgr%5E3153c6b2e58b3914f42731eaad6398e771a32f6e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fbihar%2Frjd-leader-tejashwi-yadav-dance-video-patna-marine-drive-narendra-modi-rohini-acharya%2F1305375%2F