"आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे कर पाएंगे":, मनाली दौरे पर कंगना रनौत का विवादित बयान, बाढ़ पीड़ितों से भिड़ीं

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। मनाली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय एक महिला उनसे अपनी पीड़ा बताने पहुंची, लेकिन कंगना ने इसे सुनने की बजाय पलटवार किया।महिला अपनी आपबीती साझा कर रही थीं, लेकिन बीच-बीच में बात काटने पर कंगना नाराज हो गईं। उन्होंने महिला से कहा “आप मुझ पर चढ़ाई करने आई हैं या सवाल करने आई हैं? चढ़ाई मत कर‍िए। हम भी यहीं के वासी हैं। आप हमें नोचने आएंगे तो हम.....

"आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे कर पाएंगे":, मनाली दौरे पर कंगना रनौत का विवादित बयान, बाढ़ पीड़ितों से भिड़ीं

 बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। गुरुवार को मनाली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय एक महिला कंगना से अपनी पीड़ा बताने पहुंची, लेकिन कंगना ने इसे सुनने की बजाय पलटवार किया।महिला अपनी आपबीती साझा कर रही थीं, लेकिन बीच-बीच में बात काटने पर कंगना नाराज हो गईं। उन्होंने महिला से कहा “आप मुझ पर चढ़ाई करने आई हैं या सवाल करने आई हैं? चढ़ाई मत कर‍िए। हम भी यहीं के वासी हैं। आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे कर पाएंगे।”

मंडी में बाढ़ पीड़‍ितों का हाल जानने पहुंची थीं
वहीं कंगना ने अपनी  ही समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि उनका घर और रेस्टोरेंट भी इस क्षेत्र में है, और उनका भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने महिला से अपील की कि उनके दर्द को भी समझा जाए। बता दें कि कंगना मंडी में बाढ़ पीड़‍ितों का हाल जानने पहुंची थीं, तभी एक मह‍िला उनके पास आई। मह‍िला अपनी आपबीती सुनाने लगी। कंगना लोगों से बात कर रही थी, लेकिन मह‍िला बीच-बीच में टोक कर उन्‍हें अपनी बात सुनाना चाहती थीं। इस पर कंगना नाराज हो गईं। इसके बाद कंगना ने महिला की परेशानी को समझने के बजाए  खुद की दिक्‍कत को बताना शुरू कर दिया। 

https://x.com/Real_Or_Reel/status/1968609823718563913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1968609823718563913%7Ctwgr%5E921de465b99bdd5d574db4f42c40b6d0141ab6b5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fhimachal-pradesh%2Fmandi-kangana-ranaut-flood-victim-argument-congress-attack-on-bjp-in-himachal-manali-flood-crisis-9638596.html

मेरा भी दर्द आप समझ‍िए-कंगना
कंगना ने कहा कि आप मुझ पर चढ़ाई करने आए हैं कि प्रश्न करने, चढ़ाई मत करिए, प्रश्न करिए, हम भी यहीं के वासी हैं। आप हमें नोचने आएंगे, तो हम कैसे काम करेंगे, शांत हो जाइए पहले तो, और जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है। मुझ पर क्या बीतती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट है यहां पर, जिसमें कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ, 15 लाख की सैलरी है। मेरा भी दर्द आप समझिए। मैं भी अकेली लड़की हूं, सिंगल विमन हूं। आप मुझ पर ऐसे अटैक मत करें कि कंगना कहीं से क्वीन ऑफ इंग्लैंड हैं और कुछ नहीं कर रही।

कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस नेताओं ने कंगना के बयान पर तीखा हमला बोला। उनका कहना है कि आपदा के समय सांसद को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था। पार्टी का आरोप है कि जनता उम्मीद लेकर पहुंची, लेकिन उन्हें तंज सुनना पड़ा। कांग्रेस ने यह भी कहा कि यह घटना बीजेपी के भीतर खींचतान और नेतृत्व में असंतोष को उजागर करती है।जैसे ही कंगना ने अपने नुकसान का विवरण दिया, सोशल मीडिया पर लोग उनके बयान को मजाकिया अंदाज में ट्रोल करने लगे।