विधान परिषद में Cm Nitish और राबड़ी देवी आमने-सामने,पूर्व सीएम ने कहा - 2005 के पहले नीतीश कुमार के घर में कोई कपड़ा नहीं पहनता था...
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का नौवां दिन काफी हंगामेदार रहा। विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई, जिससे सत्र का माहौल और गरमा गया। दरअसल बिहार की सियासत में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है...

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का नौवां दिन काफी हंगामेदार रहा। विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई, जिससे सत्र का माहौल और गरमा गया। दरअसल बिहार की सियासत में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं आज विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की।
राबड़ी देवी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया
बता दें कि सदन शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं राबड़ी देवी ने भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदन में आवाज उठाया जिसके बाद सीएम नीतीश तीखे अंदाज में जवाब दिए। बता दें कि जैसे ही राबड़ी देवी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले क्या स्थिति थी, महिलाओं की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था लेकिन हमारी सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है।
राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर किया कटाक्ष
वहीं वर्ष 2005 के पूर्व बिहार में कुछ नहीं होने के सत्ता पक्ष के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आपके घर के लोग कपड़ा भी नहीं पहनता था'। इस बीच सीएम नीतीश ने जोरदार तरीके से प्रतिकार किया। उन्होंने राबड़ी देवी को कहा कि जिस दौर में आप मुख्यमंत्री थी हम भी केंद्र में मंत्री थे । मैंने देखा है कि कैसे बिहार में कोई काम नहीं हुआ था। वहीं राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं। वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने कितना कुछ महिलाओं के लिए किया है। महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया। इस बीच सदन में जोरदार हंगामा होता रहा और राबड़ी देवी सहित राजद के सदस्य सदन से बाहर चले गए।