बिहार चुनाव 2025: पटना एयरपोर्ट पर BJP सांसद मनोज तिवारी और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव की मुलाकात,हंसते हुए एक-दूसरे को लगाया गले

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक दिलचस्प नज़ारा पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिला।यहां बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की मुलाकात RJD उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव से हुई।दोनों की यह मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी रही।खेसारी लाल यादव ने पहले आगे बढ़कर मनोज तिवारी के पैर छुए, जिसके...

बिहार चुनाव 2025: पटना एयरपोर्ट पर BJP सांसद मनोज तिवारी और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव की मुलाकात,हंसते हुए एक-दूसरे को लगाया गले

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक दिलचस्प नज़ारा पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिला।यहां बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की मुलाकात RJD उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव से हुई।दोनों की यह मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी रही।खेसारी लाल यादव ने पहले आगे बढ़कर मनोज तिवारी के पैर छुए, जिसके बाद मनोज तिवारी ने भी उन्हें गले लगाया।

व्यक्तिगत रिश्ते राजनीति से ऊपर
बता दें कि बिहार चुनाव के इस तनावपूर्ण माहौल में यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।दोनों कलाकारों के बीच भले ही राजनीतिक मतभेद हों  लेकिन इस मुलाकात ने यह संदेश दिया कि व्यक्तिगत रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल यादव इस बार राजद (RJD) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।जबकि मनोज तिवारी भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं।