Bihar Election 2025:बिहार में चुनावी युद्ध का आखिरी दौर,9 तक चलेगा प्रचार,122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान

बिहार में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब उम्मीदवारों के पास जनता तक पहुंचने के लिए बस 36 घंटे का वक्त बचा है। हर पार्टी, हर उम्मीदवार आखिरी दम तक अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे क्योंकि अब मैदान में वही टिकेगा, जिसकी पकड़ जनता के दिल तक होगी। 9 नवंबर की शाम...

Bihar Election 2025:बिहार में चुनावी युद्ध का आखिरी दौर,9 तक चलेगा प्रचार,122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान

बिहार में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब उम्मीदवारों के पास जनता तक पहुंचने के लिए बस 36 घंटे का वक्त बचा है। हर पार्टी, हर उम्मीदवार आखिरी दम तक अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे क्योंकि अब मैदान में वही टिकेगा, जिसकी पकड़ जनता के दिल तक होगी। 9 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद चुनावी शोर थम जाएगा फिर बचेगा सिर्फ इंतज़ार, उस दिन का जब जनता अपनी उंगली से सत्ता का फैसला लिखेगी। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर चुनाव होना है।1302 उम्मीदवार मैदान में हैं — इनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं, और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था पर खास जोर
चुनाव आयोग ने इस बार भी सुरक्षा और व्यवस्था पर खास जोर दिया है।वहीं आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और निर्वाची पदाधिकारियों को सख्त सुरक्षा के इंतजाम और बूथों पर न्यूनतम मतदाता सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया गया है।

 45,399 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी । इसमें 45,388 सामान्य मतदान केंद्र और 11 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। जिनमें  40,073 ग्रामीण इलाकों में और  5326  शहरी क्षेत्रों में बूथ बनाए गए हैं। कुल 3 करोड़ 70 लाख से ज़्यादा मतदाता वोट डालेंगे । 1,95,44,041 पुरुष और 1,74,68,572 महिला और 943 थर्ड जेंडर के मतदाता  लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी, वे हैं  -पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास।
 
 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में 
बता दें कि सीमांचल, मगध, शाहाबाद और चंपारण क्षेत्र के जिलों में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस चरण में पहले चरण की तुलना में अधिक जिलों और अधिक सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना तय है।इस चरण में 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा।बता दें कि  पहले चरण में जोश और जनसैलाब ने बिहार का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। राज्य के 121 सीटों पर इस बार रिकॉर्ड तोड़ 65 फ़ीसदी मतदान हुआ। जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज़्यादा है और अब  सबकी नज़रें दूसरे चरण पर हैं ,क्योंकि यही तय करेगा, कौन बनेगा बिहार की सियासत का बादशाह।