पशुपति पारस ने 6 साल के लिए अनुष्का के भाई आकाश को पार्टी से किया निष्कासित,कहा था -बात यहीं खत्म नहीं हुई तो दूर तक जाएगी

तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रकरण के बाद आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद पशुपति पारस ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। आकाश को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया...

पशुपति पारस ने 6 साल के लिए अनुष्का के भाई आकाश को पार्टी से किया निष्कासित,कहा था -बात यहीं खत्म नहीं हुई तो दूर तक जाएगी
Akash Yadav

तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रकरण के बाद आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद पशुपति पारस ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। आकाश को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ की तरफ से जारी किए गए लेटर में लिखा है कि- 'वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश को तत्काल प्रभाव से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जाता है।

इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए-आकाश

बता दें कि 2 दिन पहले आकाश यादव ने तेजप्रताप और अनुष्का की फोटो-वीडियो के मामले में मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि 'ये दो परिवारों के बीच का मामला है। इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए। बहन के लिए आखिरी तक लड़ेंगे।' आकाश ने लालू परिवार से मामले को खत्म करने की अपील की थी। साथ ही चुनौती देते हुए कहा था कि 'बात यहीं खत्म नहीं हुई तो दूर तक जाएगी।'

आकाश यादव तेजप्रताप के साथ खड़े नजर आए

तेजप्रताप-अनुष्का मामले के बाद आकाश यादव तेजप्रताप के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकालने को गलत बताया। मीडिया से कहा कि, 'अनुष्का हमारी छोटी बहन है। उनका जो भी निर्णय होगा, एक बड़े भाई के नाते हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होंगे।'तेजप्रताप को पार्टी से निकाला गया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। क्या उन्होंने बलात्कार किया। क्या वो रेपिस्ट हैं।'क्या उन्होंने लालू के परिवार पर कोई दाग लगाया। यहां कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है, तो वो गलत है। जो हमारी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय जवाब देगा।'

 कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी

गौरतलब हो कि RLJP के पहले आकाश यादव RJD में थे। वे यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे। अगस्त 2021 में आकाश ने छात्र राजद का एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उसके बैनर-पोस्टर से तेजस्वी यादव की फोटो गायब थी। तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सवाल उठाए। विवाद आगे बढ़ा तो पार्टी ने आकाश यादव को पद से हटा दिया और गगन यादव को कमान सौंप दी। तेजप्रताप को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने मोर्चा खोल दिया।तब तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, 'हम छात्र राजद के संरक्षक हैं और यह संवैधानिक पद है। छात्र राजद के किसी पद से किसी को हटाने के पहले नोटिस देना चाहिए।' उन्होंने कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी। इसके बाद आकाश ने पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा जॉइन कर ली थी।