चिराग पासवान ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना,कहा-राहुल गांधी के साथ घूमना तेजस्वी की मजबूरी,लालू यादव के बयान की कड़ी निंदा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चुनावी प्रचार के लिए सक्रिय हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य के विभिन्न जिलों में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन....

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चुनावी प्रचार के लिए सक्रिय हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य के विभिन्न जिलों में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लगातार बिहार दौरे इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है, जबकि विपक्ष के पास जनता के सामने अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।चिराग ने कहा –प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा कर दिखाया है और बिहार को लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहां है कि पीएम नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने गया रहे है। चिराग ने कहा कि राजनीति में नीतियों और कामों का विरोध होना चाहिए, लेकिन इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है।
तेजस्वी और राहुल पर तंज
वहीं तेजस्वी यादव- राहुल गांधी पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि आज राजद कांग्रेस की पिछलग्गू बन गई है। कभी बिहार की राजनीति में बड़ी ताकत रखने वाली पार्टी की स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब उन्हें राहुल गांधी को बिहार में घुमाना पड़ रहा है। चिराग ने कहा कि जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं है, उसके साथ रहना राजद की मजबूरी बन गया है। इतना ही नहीं चिराग पासवान ने यूनियन टेरिट्री बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे दल, जिनकी शुरुआत ही भ्रष्टाचार से हुई है, उनसे इसका विरोध करने की उम्मीद पहले से ही थी। उन्होंने कहा कि ये दल जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं।