पीएम मोदी का बिहार दौरा आज:,13 हज़ार करोड़ की सौगात, लालू यादव बोले- नीतीश कुमार की पार्टी का पिंडदान करने आ रहे PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं।पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं।पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी गया पहुंचेंगे। यहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।पीएम मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों का दौरा करेंगे।
पिंडदान करने आ रहे हैं मोदी-लालू यादव
वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है।पीएम मोदी के आगमन से पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर वीडियो पोस्ट कर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा—“प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।
तेजस्वी ने कसा तंज..
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एक पोस्ट के जरिए तंज कसा। तेजस्वी ने लिखा—आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार का हिसाब दीजिए।
पीएम मोदी का दौरा सियासी रूप से बेहद अहम
जानकारी के लिए बता दें कि गया की रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि गया से लेकर बेगूसराय तक प्रधानमंत्री का यह दौरा सियासी रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि गया से लेकर बेगूसराय तक पीएम का यह दौरा केवल विकास योजनाओं का उद्घाटन भर नहीं, बल्कि 2025 की बिहार सियासत की जंग का ट्रेलर भी है।