किसने किया बर्बाद? आज होगा पर्दाफाश:,तेज प्रताप बोले- 5 परिवारों ने रचा षडयंत्र
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दावा किया है कि उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने के लिए पांच परिवारों ने मिलकर षडयंत्र ...

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दावा किया है कि उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने के लिए पांच परिवारों ने मिलकर षडयंत्र रचा।
तेजप्रताप यादव की चेतावनी
तेज प्रताप यादव ने लिखा है- मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की है। कल मैं इनके हरेक षडयंत्र को जनता के सामने लाने जा रहा हूं।तेज प्रताप ने लिखा, उनके दस साल से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी किसी के खिलाफ षडयंत्र नहीं किया, लेकिन पांच परिवारों ने मिलकर उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने चेतावनी दी कि वो आज यानी शुक्रवार को इन सभी परिवारों के चेहरों और चरित्र का पर्दाफाश करेंगे।
जयचंद” का जिक्र
इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में “जयचंद” शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने दावा किया था कि इन पांच जयचंदों में से एक परिवार पटना छोड़कर भागने की तैयारी में है। तेज प्रताप ने मीडिया से अपील की कि वे अलर्ट मोड पर रहें, क्योंकि “यह जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी भाग सकता है।”तेज प्रताप का कहना है कि कोई भी “जयचंद” उनकी नज़रों से बच नहीं सकता और जल्द ही वे बाकी चेहरों को जनता के सामने लाने वाले हैं।
आकाश यादव पर हमला
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को भी “जयचंद” बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश यादव और कुछ अन्य लोगों ने उनकी तस्वीरें वायरल कर उनकी राजनीति खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने X पर लिखा था कि, 'आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
किसने किया बर्बाद, आज होगा पर्दाफाश
इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी से भी जयचंदों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है।देखा जाए तो तेज प्रताप यादव का यह बयान बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर चुका है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आज (शुक्रवार) वह किन चेहरों का पर्दाफाश करेंगे और कौन-कौन उनके निशाने पर होगा। आखिर किसने उनका पारिवारिक और राजनीतिक जीवन बर्बाद किया।