तेजप्रताप की होली या खाकी की बेइज्जती, ....जंगलराज की याद दिला रहे...

पूरे देश में होली का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हीं होली की बात करे तो RJD नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तेजप्रताप की होली या खाकी की बेइज्जती, ....जंगलराज की याद दिला रहे...
TEJ PRATAP YADAV

पूरे देश में होली का जश्न  बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं राजधानी पटना में में भी होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं होली की बात करे तो RJD  नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे  तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पूर्व मंत्री  तेजप्रताप यादव ने जमकर होली खेली। वैसे तो तेजप्रताप यादव अपने अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इसबार होली में तेजप्रताप यादव विवाद में घिर गए। एक  समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


अंगरक्षक से  होली के गाने पर डांस करवाया

दरअसल RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव  ने होली के एक  कार्यक्रम के दौरान वर्दीधारी अंगरक्षक से चुटकी लेते हुए उसे होली के गाने पर डांस करवाया। दरअसल, पटना में होली पर एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने माइक हाथ में थामकर वहां मौजूद वर्दीधारी जवान को कहा कि उसे होली के गाने पर ठुमका लगाना होगा नहीं तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। तेजप्रताप ने बुरा ना मानो होली है कहते हुए ये बोला तो मंच के नीचे मौजूद जवान ने भी उनकी बात मानकर डांस करके दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वर्दीधारी जवान का वीडियो वायरल

वर्दीधारी जवान का वीडियो वायरल हुआ तो यह एक बड़ा मुद्दा बन गया। जिसपर पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि इसे नफरत का रंग दे दिया गया। भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है  –‘बुरा न मानो होली है…..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है…पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी। 

फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं- प्रेम कुमार

जानकारी के ए लिबता दें कि तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।