तेजस्वी यादव ने नड्डा के बयान पर कहा - "जब स्टेट रहेगा ही नहीं तो सेंट्रल किस आधार पर रहेगा", तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना पर भी बोले

तेजस्वी यादव ने नड्डा के बयान पर कहा - "जब स्टेट रहेगा ही नहीं तो सेंट्रल किस आधार पर रहेगा", तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना पर भी बोले

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, जब स्टेट ही नहीं रहेगा तो सेंट्रल किस आधार पर रहेगा. आपको बता दे, अभी हाल में ही जेपी नड्डा पटना आए थे और उन्होंने कहा था कि, अब जितनी क्षेत्रीय पार्टी है वह अब समाप्त हो जाएगी. इसी को लेकर तेजस्वी यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जेपी नड्डा खुद ही समाप्त हो रहे हैं. जितने क्षेत्रीय दल थे वह सब उनसे अलग हो गए. अभी हाल में ही दक्षिण भारत की एक बड़ी पार्टी भी इनसे अलग हो गई है. इनके पास जब स्टेट ही नहीं बचेगा तो यह सेंट्रल में कैसे रह पाएंगे.

 

वही, तेजस्वी यादव ने प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के तरफ से जाति आधारित गणना पर जो बयान दिया गया उसे पर उन्होंने उसका स्वागत किया और उन्होंने कहा कि, इस तरह की गणना पूरे देश में होनी चाहिए. कई राज्यों में अब इसकी मांग उठ रही है. चुनाव में भी बोला गया है कि, हर जगह राज्य सरकार जाति आधारित गणना करवाएगी.

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह मानवता के लिए किया गया काम है. सही आंकड़ा हमेशा सरकार के पास होनी चाहिए. ताकि उसे हिसाब से योजना की तैयारी की जा सके. तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोगों ने इसकी मांग की है कि, देश में भी इस तरह का काम करवाया जाए. जो लोग आपत्ति दर्ज करते हैं वह जाकर कम से कम प्रधानमंत्री जी से बोलकर देश भर में जाति आधारित गणना करवाने की बात उनको कहनी चाहिए.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU