जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है तो ....,महादेव की शरण में तेज प्रताप—भावुक संदेश से बढ़ी राजनीतिक चर्चा

बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह न तो कोई राजनीतिक बयान है और न ही कोई पार्टीगत विवाद, बल्कि उनके द्वारा पोस्ट किया गया एक गूढ़ और भावनात्मक वीडियो है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप भले ही इन दिनों राजनीति और परिवार—दोनों से ही कुछ दूर नजर आते हों, लेकिन उनकी ‘भक्ति वाली छवि’ लगातार....

जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है तो ....,महादेव की शरण में तेज प्रताप—भावुक संदेश से बढ़ी राजनीतिक चर्चा

बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह न तो कोई राजनीतिक बयान है और न ही कोई पार्टीगत विवाद, बल्कि उनके द्वारा पोस्ट किया गया एक गूढ़ और भावनात्मक वीडियो है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप भले ही इन दिनों राजनीति और परिवार—दोनों से ही कुछ दूर नजर आते हों, लेकिन उनकी ‘भक्ति वाली छवि’ लगातार सुर्खियाँ बटोर रही है।

सुबह 4:45 पर पोस्ट किया अनोखा वीडियो
3 दिसंबर की तड़के तेज प्रताप ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास से एक वीडियो साझा किया। इसमें वे शांत खड़े होकर उगते सूर्य की ओर आंखें मूंदे दिखाई देते हैं। आसमानी जींस, काली हुडी और लाल शर्ट में उनका यह ध्यानमग्न रूप, बैकग्राउंड में बजते शिव के रुद्र-रूप वाले भजन के साथ एक आध्यात्मिक माहौल बनाता है।

https://x.com/TejYadav14/status/1995995144001335594?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1995995144001335594%7Ctwgr%5Ef9247eb5255cfa3a52b1e17cc6296186c0c53d59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Ftej-pratap-yadav-when-crisis-strikes-mahadev-comes-to-help-tej-pratap-yadav-suddenly-becomes-emotional

कैप्शन ने दिए संकेत, बढ़ी राजनीतिक चर्चा
बता दें कि वीडियो से ज्यादा चर्चा उसके कैप्शन की हो रही है। जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है, तो महादेव आपकी मदद के लिए आते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे तेज प्रताप के भीतर चल रहे भावनात्मक उथल-पुथल और परिवार व पार्टी के बीच उनके बढ़ते फासलों का संकेत मान रहे हैं। हाल के महीनों में वे खुद को अकेला बताने वाले कई बयान दे चुके हैं, साथ ही महुआ में अपने खिलाफ हुए कथित प्रचार पर भी प्रश्न उठाए थे।

तेजस्वी से बढ़ती दूरी और ‘ईश्वर भरोसे’ की झलक
तेजस्वी यादव से मतभेद और संगठन में हाशिये पर जाने के बीच तेज प्रताप का यह वीडियो मानो एक संदेश देता है कि वह खुद को ‘परीक्षा की घड़ी’ में महसूस कर रहे हैं और अब राजनीति से ज्यादा भरोसा महादेव की कृपा पर है। गौरतलब हो कि महुआ में अपने खिलाफ पार्टी प्रचार के बाद उन्होंने कहा था कि यदि राजद उनके विरोध में उतरी तो वे राघोपुर में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और उन्होंने यह कदम उठाया भी।कुल मिलाकर उनका ताज़ा वीडियो यही दर्शाता है कि तेज प्रताप अब स्थितियों से ऊपर उठकर आध्यात्मिक राह पर भरोसा कर रहे हैं और मौन तरीके से कई संदेश दे रहे हैं।