पटना में बड़ा हादसा टला—PMCH डॉक्टर की कार धू-धू कर जली, 30 फीट उठा धुआं,3 KM तक लगा जाम
पटना में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। PMCH के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरव कुमार की कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। डॉक्टर कार स्टार्ट कर घर (बोरिंग रोड) निकलने ही वाले थे कि तभी उन्हें गाड़ी से तेज स्मेल आई। खतरे को भांपते हुए वे तुरंत बाहर निकल गए, और कुछ ही सेकंड बाद कार धू-धू कर जल उठी। उनकी सूझबूझ...
पटना में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। PMCH के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरव कुमार की कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। डॉक्टर कार स्टार्ट कर घर (बोरिंग रोड) निकलने ही वाले थे कि तभी उन्हें गाड़ी से तेज स्मेल आई। खतरे को भांपते हुए वे तुरंत बाहर निकल गए, और कुछ ही सेकंड बाद कार धू-धू कर जल उठी। उनकी सूझबूझ से उनकी जान बच गई।
डीज़ल लीक होने से लगी आग
जानकारी के मुताबिक कार से डीज़ल लीक हो रहा था। जैसे ही इंजन स्टार्ट हुआ, लीक हुए डीज़ल में आग लग गई।यह घटना PMCH के पास जेपी गंगा पथ एलिवेटेड रोड पर हुई। आग इतनी भीषण थी कि 30 फीट तक काला धुआं उठने लगा और PMCH की पूरी इमारत धुएं से घिर गई। बता दें कि आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंगा पाथ वे पर 3 किलोमीटर जाम लग गया।घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मशक्कत कर आग को काबू में किया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
गार्ड्स ने तोड़ा शीशा
बता दें कि डॉ. सौरव की कार के पीछे एक क्रेटा खड़ी थी, जिस पर भारत सरकार का लोगो लगा था। आग फैलने की आशंका के चलते सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने क्रेटा का शीशा तोड़कर गियर हटाया और गाड़ी को पीछे धकेल दिया। यदि यह कदम समय रहते नहीं उठाया जाता, तो कई अन्य गाड़ियाँ भी आग की चपेट में आ सकती थीं लेकिन डॉ. सौरव कुमार की समझदारी, अस्पताल कर्मियों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया।













