लालू यादव के महुआबाग बंगले पर बवाल, प्रश्न सुनते ही भड़क उठे RJD विधायक भाई वीरेंद्र,कहा-पगला गए हो क्या?
बिहार की सियासत में इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के महुआबाग स्थित निर्माणाधीन बंगले को लेकर घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष लगातार सवालों की बौछार कर रहा है, वहीं शुक्रवार को विधान सभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन इस मुद्दे ने गर्मी और बढ़ा दी। एक सवाल पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र खुलेआम.....
बिहार की सियासत में इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के महुआबाग स्थित निर्माणाधीन बंगले को लेकर घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष लगातार सवालों की बौछार कर रहा है, वहीं शुक्रवार को विधान सभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन इस मुद्दे ने गर्मी और बढ़ा दी। एक सवाल पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र खुलेआम भड़क उठे।
सवाल सुनते ही तमतमाए भाई वीरेंद्र
तेजस्वी यादव के नाम को बंगले विवाद से जोड़ते हुए पत्रकारों ने जब पूछताछ की, तो भाई वीरेंद्र तीखी प्रतिक्रिया देते नजर आए। झुंझलाते हुए उन्होंने कहा पगला गए हो क्या? एनडीए नेताओं द्वारा बंगले को ‘कब्जा’ बताने संबंधी आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कब्जा कैसे हो जाएगा? जमीन बहुत पहले खरीदी गई थी। उसी पर अब घर बन रहा है। बेवजह मुद्दा उछाला जा रहा है।
बीजेपी का बड़ा आरोप
बंगले को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सीधा हमला बोला है।बीजेपी के एक्स अकाउंट पर लिखा गया था, ‘लालू जी का “समाजवाद” यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार। लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है। पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल।’ इसके साथ ही लालू यादव के महुआबाग वाले बंगले का वीडियो भी शेयर किया गया था। इस तरह से लगातार बंगले को लेकर लालू परिवार सत्ता पक्ष के निशाने पर है।” बीजेपी का दावा है कि यह बंगला सत्ता में रहते हुए अर्जित बेनामी संपत्तियों की लंबी श्रृंखला का हिस्सा है।
राजभवन का नाम बदलने पर तंज
देश के आठ राज्यों के राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर भी भाई वीरेंद्र ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदलेगी, लोक का कल्याण नहीं होगा। देश में महंगाई बड़ा मुद्दा है।अपराध पर विराम लगाने की जरूरत है । वहीं बिहार में चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर भी भाई वीरेंद्र ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा उन्हें विस्थापित करने का जुगाड़ पहले कीजिए, उसके बाद बुलडोजर चलाइयेगा।बता दें कि महुआबाग बंगला विवाद अब महज निर्माण कार्य का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि बिहार की राजनीति का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। आरजेडी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होता जा रहा है। विधानसभा सत्र से लेकर सोशल मीडिया तक, यह विवाद फिलहाल सुर्खियों में बने रहने वाला है।













